Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:35 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

उत्कृष्ट कार्यों के लिए डा. पुष्पेंद्र सिंह लखनऊ में सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सासनी-1 जून। लखनऊ में आयोजित शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार संगोष्ठी में प्रदेश के एक सौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ डॉ. पवन सचान एवं राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गेनाइजेशन सीएल रोज रहे। जनपद से संविलियन विद्यालय समामई सासनी के विज्ञान शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारी शैक्षिक कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्हं देकर सम्मानित किया गया। डा. पुष्पेंद्र सिंह ने नवाचारी प्रयासों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुतीकरण किया। डॉ.सचान ने कहा कि सभी शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों को राज्य स्तर पर संकलन किया जाएगा जिससे प्रदेश के सभी शिक्षक इससे लाभान्वित हो सकें। संयुक्त शिक्षा निदेशक के हाथों लखनऊ में सम्मानित होने पर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ. सतना, अर्चना सिंह, प्रभा शर्मा आदि ने बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने की तथा मंच का संचालन प्रज्ञा पांडे ने किया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर