Explore

Search
Close this search box.

Search

December 8, 2024 1:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ईवीएम/वीवीपैट मशीनों जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर लिया जायजा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-27 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 16-हाथरस (अ०जा०) के मतदान 7 मई के दृष्टिगत जनपद की तीनों विधानसभावार एमजी पॉलिटेक्निक में ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट यूनिट में बैलेट नमूना लगाये जाने हेतु तैनात कर्मचारियों से बैलेट नमूना लगवाकर देखा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमीशनिंग/सैटिंग कार्य हेतु विधानसभावार तैनात इंजीनियर्स को कार्य समाप्ति के उपरांत सिंबल लोडिंग डिवाईस को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सिंबल लोडिंग डिवाईस को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।


निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तृतीय चरण के अन्तर्गत 7 मई को 16-हाथरस (अ०जा०) का मतदान होना निर्धारित है। जनपद-हाथरस की 3 विधानसभा क्रमशः 78-हाथरस (अ०जा०), 79-सादाबाद एवं 80-सिकन्दराराऊ निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम/वीवीपैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की कमीशनिंग/सैटिंग एमजी पॉलिटेक्निक पर आज प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायगी। इसके अतिरिक्त जनपद अलीगढ़ की 2 विधानसभा 74-छर्रा एवं 77-इगलास (अ०जा०) निर्वाचन क्षेत्र ईवीएम/वीवीपैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की कमीशनिंग/सैटिंग धनीपुर मण्डी, अलीगढ़ पर कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, तथा अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर