Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इगलास अडडा फाटक रहा बंद: जाम से जूझे लोग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-4 मार्च। शहर के बीचों-बीच पूर्वोत्तर रेलवे का इगलास रोड फाटक आज बंद रहा। जिसकी वजह से लोगों को सुबह से ही जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा । फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है और सुबह से ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है।
इगलास अड्डा रेलवे फाटक कल सुबह तक बंद रहेगा। ऐसे में बड़े वाहनों को करीब 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। अन्य छोटे वाहन भी अतिरिक्त दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। पैदल राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही शहर के कई चैराहों पर जाम की स्थिति है। रेलवे प्रशासन आज सुबह से ही शहर के इगलास रोड फाटक को बंद कर यहां रेलवे की पटरियों की मरम्मत का काम करा रहा है।
आज उक्त रेलवे फाटक को सुबह से ही बंद कर दिया गया। काफी तादाद में वाहन जाम में फंस गए। जब वाहन चालकों को जानकारी हुई कि यह रेलवे फाटक आज पूरे दिन नहीं खुलेगा तो वह वाहन चालक अन्य मार्गों से अपने वाहनों को ले गए। बड़े वाहन चालकों को करीब 10 किलोमीटर दूरी हाथरस से इगलास पहुंचने के लिए तय करनी पड़ी। अन्य छोटे दोपहिया वाहन शहर के अलग-अलग गली मोहल्ले में से होकर इगलास रोड तक पहुंचे।।
इसके अलावा जब शहर के अन्य रेलवे फाटक बंद हुए तो वहां वहां भी वाहनों की संख्या अधिक हो गई और वहां भी जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। शहर के अंदर हैवी लोडिंग वाहनों का प्रवेश अक्सर होता है और आज हैवी लोडिंग वाहनों की वजह से भी जाम लगा रहा और घ्इसकी वजह से भी लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर