हाथरस-18 मई। शहर के लहरा रोड स्थित श्री मोहता आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस मनाया गया और शहर के प्रमुखजनों द्वारा संस्था के उन्नति की कामना की गई।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक श्रीमती निवेदिता मोहता द्वारा मोहता टावर लहरा रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि आयुर्वेद मनुष्य जाति के जीवन का आधार है, जो रोग होने के साथ-साथ रोग न होने के लिए भी कार्य करता है। उसी दिशा में श्री मोहता आयुर्वेद भवन प्रा.लि. गुणवत्ता से युक्त आयुर्वेद औषधि निर्माण का कार्य कर देश में अपने साख बनाकर बुलंदियां प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ. खटाना ने भी कंपनी के 10 वर्षों की सेवाओं की सराहना की।
इस मौके पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चैधरी, सीए सचिन आर्य, गिरिजा शंकर शर्मा आदि भी विशेष रूप से मौजूद थे तथा कंपनी के निदेशक राजवंश मोहता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
आयुर्वेदिक संस्थान का स्थापना दिवस मनाया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email