सिकन्द्राराऊ-20 मई। तहसील के हाथरस रोड स्थित सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आज एसडीएम द्धारा छापेमारी की गई। इस दौरान उन्हें सेंटर पर कोई अल्ट्रा सोनियोलॉजिस्ट नहीं मिला बल्कि मौके पर टैक्नीशियन अल्ट्रासाउंड करता मिला। जिस पर एसडीएम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताला लगवा दिया और निर्देश दिए कि दक्ष चिकित्सक के आने के बाद ही अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोला जाए तथा कार्य किया जाए। तीन दिन पूर्व भी एसीएमओ ने भी उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामारा था। तब यहां तैनात कर्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर का शटर गिराकर भाग गया था। बता दें कि कस्बा में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ना तो एमडी, डीएमआरडी की डिग्री होल्डरांे के लिखे होते हैं। किंतु यहां अल्ट्रासाउंड टैक्नीशियन करते हैं। कई बार छापेमार कार्यवाही के दौरान यह सच उजागर होता है। तीन दिन पूर्व एसीएमओ ने टीम के साथ उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमार कार्यवाही की थी। छापेमार कार्यवाही के दौरान कर्मचारी अल्ट्रासाउंड सेंटर का शटर गिराकर भाग गया था।
उक्त पर आज एसडीएम राजबहादुर सिंह ने हाथरस रोड स्थित सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान उन्हें मौके पर टैक्नीशियन अल्ट्रासाउंड करता हुआ मिला। जिस पर उन्होंने उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताला लगवा दिया। उन्होंने कहा कि दक्ष चिकित्सक के आने के बाद ही अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोला जाएगा और कार्य किया जाएगा। एसडीएम द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकांे में खलबली मच गई है। कस्बा में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरांे की स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही है। जिसके चलते अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरांे पर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम ने की छापेमारीःलगवाया ताला
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email