हाथरस-24 मई। शहर में पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर युवा व्यापारी नेता एवं भाजयुमों के पूर्व शहर उपाध्यक्ष दीपक वाष्र्णेय ने कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को ना परेशान किया जाए और ना ही उन्हें सताया जाए। बाजार में पहले से ही बहुत ज्यादा सुस्ता होने से व्यापारी वर्ग परेशान है।
युवा व्यापारी नेता एवं भाजयुमों के पूर्व शहर उपाध्यक्ष दीपक वाष्र्णेय ने कहा है कि पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान देखा जा रहा है कि टीम छोटे-छोटे दुकानदारों व व्यापारियों के तख्त, तिरपाल आदि को उठाकर ले जा रही है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा है कि छोटे-छोटे व्यापारी, दुकानदार जैसे तैसे व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और ऐसे में उनके तख्त, तिरपाल ले लिए जायेंगे तो व्यापारी को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा है कि अभियान में व्यापारियों को या दुकानदारों को परेशान ना किया जाए और किसी भी तरह से व्यापारियों और दुकानदारों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। आवश्यकता पड़ने पर दुकानदार व व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन के लिए भी बाध्य होना पड़ सकता है।
युवा व्यापारी नेता दीपक वाष्र्णेय ने कहा है कि इस समय व्यापारी वर्ग वैसे ही बहुत परेशान है और बाजार में ग्राहक नहीं है तथा व्यापारियों को सबसे बड़ा नुकसान ऑनलाइन कारोबार से हो रहा है। जिसकी वजह से फुटकर दुकानदार बहुत परेशान है और ऐसे में अतिक्रमण अभियान के नाम पर उन्हें परेशान किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किए हैं और आवागमन अवरुद्ध हो रहा है तो उन्हें हटाया जाना उचित है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को न किया जाए परेशान- दीपक वाष्र्णेय
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email