सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटीकरा मोड़ पर बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार अज्ञात बस ने रौंद दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला को उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। अज्ञात बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है ।
रिंकू पुत्र रामदयाल निवासी गांव लिहा आलमपुर ने दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी मामी सावित्री देवी पत्नी ऐदल सिंह उम्र 52 वर्ष को बाइक पर बैठा कर कलुआ मई से अपने गांव जा रहा था। सोमवार की सुबह पौने नौ बजे करीब भटीकरा मोड़ पर अज्ञात बस चालक ने रौंद दिया। जिसके चलते मेरी मामी गम्भीर घायल हो गयी । जिनको उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है ।