सासनी-14 मई। कस्बा में विप्र कुल शिरोमणि एवं भगवान श्री विष्णु के छठवें अवतार श्री भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस अक्षय तृतीया पर्व को भारी धूमधाम के साथ मनाया गया और कार्यक्रम में हाथरस के प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ.विकास शर्मा द्वारा जहां सहभागिता की गई। वहीं अखंड रामायण पाठ सुनकर प्रसादी ग्रहण की और पुण्य लाभ प्राप्त किया। कस्बा सासनी में विप्रकुल शिरोमणि एवं श्री विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के पर्व पर बस स्टैंड के पास स्थित श्री ब्राह्मण चेतराम धर्मशाला पर ब्राह्मण समाज द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी का महा अभिषेक किया गया। साथ ही श्री रामचरितमानस का पाठ भी कराया गया। जबकि 11 मई को श्री रामचरितमानस पाठ संपूर्ण किया गया। तदुपरांत परस्पर विप्र परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा शाम को विशाल भव्य भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमे भक्तों द्वारा भजनों का आनंद लिया गया तथा आयोजन के तीसरे दिन भगवान परशुराम जी का अभिषेक, हवन, पूजन के साथ-साथ संत, विप्र पूजन ,प्रसादी एवं विशाल भंडारा आयोजित किया गया। उक्त सभी आयोजनों में हाथरस के प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ विकास शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की गई और इस मौके पर आयोजकों द्वारा डॉ विकास शर्मा एवं उनके साथ ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रशांत शर्मा का भी जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही उक्त दोनों अतिथियों को आयोजको द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रीराम चरित मानस का पाठ व हवन के साथ विप्र बंधुओ द्वारा भगवान परशुराम जी के आदर्शो पर चलने की प्रेढ़ना ली। कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव शर्मा लाला व कार्यकम सयोजक आचार्य पं. खगेन्द्र शास्त्री, कालू पण्डित, संजय शोत्री, शेट्टी, जुगनु पण्डित,कैलाश चंद्र भूमिधर, दाऊदयाल शर्मा, रविन्द्र रावत,राम स्वरूप शर्मा, मनोज रावत, राकेश शर्मा,रूपेश उपाध्याय, राज कुमार उपाध्याय, विक्की शर्मा, विजय गौड, रामबाबू लवानिया, राजेश श्रोती, राहुल पहलवान, मिंकू, छोटू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
अक्षय तृतीया पर 3 दिवसीय आयोजनःडा. विकास शर्मा ने की पूजा अर्चना
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email