Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी का महाभिषेक एवं हवन यज्ञ कल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 9 मई। विप्रकुल शिरोमणि एवं भगवान विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी के प्राक्ट्योत्सव दिवस अक्षय तृतीया का पर्व कल पूरे शहर में ही नहीं बल्कि जनपद भर में विप्र बन्धुओं द्वारा भारी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।इसी क्रम में श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा भी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में अक्षय तृतीया पर कल भगवान परशुराम जी का महा अभिषेक एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड़ एडवोकेट ने बताया है कि भगवान श्री परशुराम जी के प्राक्ट्योत्सव दिवस अक्षय तृतीया के पर्व पर कल 10 मई को श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को भारी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और इस मौके पर कई अनुष्ठान आयोजित होंगे। उन्होंने समस्त विप्र बंधुओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि कल 10 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान श्री परशुराम जी महाराज का महा अभिषेक सुबह 7 बजे से एवं हवन यज्ञ सुबह 8 बजे से शहर के राधा मनोहर मंदिर दिल्ली वाला मौहल्ला पर होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें सभी विप्र बंधु सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने समस्त विप्र बन्धुओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर भगवान श्री परशुराम जी का महा अभिषेक करके पुण्य के भागी बनें।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर