हाथरस- 30 अप्रैल। शहर में गत रविवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारी धूमधाम के साथ निकाली गई विशाल व ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा के मौके पर शहर के प्रमुख प्रेमी परिवार द्वारा भी शोभायात्रा में जहां बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। वही शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर विशाल भंडारा का भी आयोजन युवा ट्रांसपोर्टर नेता आदित्य प्रेमी के नेतृत्व में किया गया।
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर के 133 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल अंबेडकर शोभायात्रा के घास की मंडी में पहुंचने पर प्रेमी परिवार द्वारा जहां शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा अध्यक्ष योगेश कुमार ओके व उनकी पूरी टीम का भी स्वागत व अभिनंदन किया गया। साथ ही इस मौके पर युवा ट्रांसपोर्टर नेता एवं हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य प्रेमी के नेतृत्व में आदित्य एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट घास मंडी पर विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया और सभी को सब्जी पूडी एवं ठंडाई की प्रसादी वितरित की गई।
इस मौके पर बीलाराम प्रेमी, दिनेश प्रेमी, महेश प्रेमी, चंद्रपाल प्रेमी, बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सभासद विनोद प्रेमी, अतुल प्रेमी, इशांत निगम, प्रशांत निगम, दीपक प्रेमी, रिंकू प्रेमी, राहुल प्रेमी, अंकित प्रेमी, आकाश प्रेमी, आदित्य प्रेमी एंव पूरा प्रेमी परिवार के अलावा हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवजोत शर्मा, संजू प्रधान, भूदेव सिंह, राकेश सभासद, रत्नेश रत्न, राजपाल सिंह पूनिया, बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर, राजकपूर, तिलक सिंह निगम, गयाप्रसाद बाबा आदि तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
अंबेडकर शोभायात्रा पर घास मंडी में कराया विशाल भंडारा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email