सिकन्द्राराऊ-15 अगस्त। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चैहान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत तहसील के कर्मचारी भी मौजूद थे । पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पुलिस उपाधीक्षक श्यामवीर सिंह ने झंडा फहराया। विकास खण्ड कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी ने झंडा फहराया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर सब रजिस्ट्रार ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने झंडा फहराया। नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष मुहम्मद मुशीर कुरैशी एवं अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर चेयरमैन मोहम्मद मुशीर कुरैशी ने कहा कि आज के दिन हम सभी को आजादी मिली थी। आज के दिन हमारा भारत आजाद हुआ था। आजादी के लिए हमारे महापुरुषों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक नासीर अली, कपिल कुमार सिंह, पवन शर्मा, शालिनी सिंह, निमेश कुमार एवं समस्त सभासद गण मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डा. राज वर्मा ने ध्वजारोहण किया । कस्बा की पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर आवासीय विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया । इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक रमेश चतुर्वेदी, ऊषा देवी, राकेश सेंगर, शोएव अख्तर, अरविंद शर्मा, बिलाल अहमद, केके शर्मा, प्रधानाचार्य राजीव चतुर्वेदी, डा. नसीम अहमद ,डा. जाहिद हुसैन, पंकज चतुर्वेदी, अंजली रावत, उपासना मिश्रा, भूमि शर्मा, दीक्षा चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव महाजन ने रोशनगंज बाजार में झंडा फहराया। इस मौके पर नवेद अहमद खान, बबलू सिसोदिया, नीरज वैश्य, प्रवीण वाष्र्णेय डॉबी भाई, इरफान सैफी, दुर्वेश पचैरी, देवेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अवधेश गुप्ता, रघुवेश गुप्ता, सुरेश चंद्र, अशोक कुमार, राहुल महाजन, हिमांशु गुप्ता, गौरव गांधी आदि मौजूद थे। पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में झंडा फहराया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, श्रीकृष्ण फौजी, आशुतोष उपाध्याय, निशा शर्मा, उत्कर्षवर्ती पाठक, निशा खान, माधुरी चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।