सिकन्द्राराऊ-5 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल के समीप बीती रात्रि को एक तेज रफ्तार कार ने तीन कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया और दो चुटैल हो गए। घायल कांवड़िया को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव नगला हरगोविंद निवासी शिवम पुत्र वृंदावन सिंह रविवार की रात्रि को अपने दो साथियों के साथ सोरों गंगाघाट से कांवड़ लेकर आ रहा था। जैसे ही कांवडिये गांव नगला जलाल के निकट पहुंचे। तभी एक तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों साथी युवक चुटैल हो गए। आनन फानन में शिवम को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जहां उसका उपचार जारी है। हादसे की सूचना पाकर शिवम के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।