Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

विश्व शौचालय दिवस पर सुशीला फाउंडेशन ने किये 21 विद्यार्थी सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


 सुशीला फाउंडेशन एवं सासनी विज्ञान क्लब द्वारा संविलियन विद्यालय समामई में विश्व शौचालय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृतकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सासनी ठा. दलवीर सिंह रावत ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवु पुष्पहार अर्पित कर किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को विश्व शौचालयदिवस की वितृत जानकारी दी। स्काउट गाइड एवं पर्यावरण योद्धा तथा पर्यावरण प्रहरी टीम ने बैंड बाजे के साथ परेड निकाली। निधि, रोशनी, फरीन, पवित्रा, खुशबू द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। वहीं डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 2024 की थीम शौचालय शांति के लिए एक स्थान है, जो लोगों के जीवन पर स्वच्छता की कमी के प्रभाव और स्वस्थ और स्थिर समाज के लिए स्थायी स्वच्छता के महत्व पर आधारित है। अंत में ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता, शौचालय का महत्व, शौचालय स्वच्छता, खुले में शौच के दुष्प्रभाव, शौचालय के फायदे एवं हाथ धोने की श्रेष्ठ विधि सुमनके पर पोस्टर बनाएं। विजयी प्रतिभागियों तनुज, इशांत, कन्हैया, राधिका, लव, जागृत, विशाल, तरुन, वंशिका, भावना, गुड़िया, आयुष, सागर, आरती, कुलदीप, पवित्रा, रोशनी, खुशबू, निधि, हर्ष, कृष्णा तथा अभिषेक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निशा सक्सेना इटावा व डॉ सतना का तकनीकी सहयोग एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात गौरव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रूद्रदत्त शर्मा ने की एवं संचालन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर