Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2024 11:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

त्रिभैरवनाथ मंदिर से धूमधाम से निकाली पैदल शोभायात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागतःमैया के जयकारों से वातावरण गूंजा


हाथरस-7 अक्टूबर। आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीय व चतुर्थी शरद नवरात्रि शुभ संवत 2081 पर सिद्धपीठ त्रिभैरवनाथ मंदिर रमनपुर रोड से गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी गाजे बाजे के साथ माता रानी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई और इस मौके पर मां भगवती के छविचित्र पर रथ पर सवार होकर पूजन अर्चन कर आरती वंदन के साथ मंदिर के संस्थापक डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी द्वारा झंडा फहराकर पैदल यात्रा का शुभारंभ किया गया।
पैदल यात्रा जो कि मां कंकाली देवी मंदिर सासनी तक सैकड़ों की संख्या में माताएं, बहनें व बच्चे तथा बुजुर्ग सभी अपने हाथों में माता रानी की ध्वजा लेकर पैदल यात्रा कर मां कंकाली देवी के दर्शन करने को माता रानी की जय जयकार करते हुए यात्रा प्रारंभ कर दी। सर्वप्रथम रमनपुर में मां चामुंडा के मंदिर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
पैदल यात्रा का रास्ते में मंडी के सामने दुर्गा ट्रेडिंग वालों द्वारा पुष्प माला पहनाकर पैदल चल रहे हैं भक्तों का स्वागत-सत्कार किया गया। नवग्रह मंदिर के समक्ष माताजी की आरती व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार रास्ते में रुहेरी आदि स्थानों पर निरंतर माता रानी के जयकारों के साथ नाचते गाते हुए मां कंकाली देवी के मंदिर में पहुंचकर मां कंकाली देवी का आरती वंदन कर श्रद्धा पूर्वक भोग प्रसाद लगाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य लाभ लिया गया।
पदयात्रा में हरीश वर्मा, बालकिशन वर्मा, प्रमोद वर्मा, पं. देव स्वरूप शर्मा, प्रियांशी वर्मा, लकी शर्मा, बंशी पंडित, अंशिका शर्मा, चंदा देवी, हंसमुख देवी, रेनू शर्मा, विनीत शर्मा, अंशिका शर्मा, रेनू शर्मा, जयशंकर पाराशर बबलू, अस्मिता शर्मा, श्रीमती रीता शर्मा, सत्येंद्र शर्मा आदि सैकड़ांे की संख्या में भक्तजन नाचते गाते माता रानी के जयकारे लगा कर पदयात्रा में सहयोग करते रहे। मुख्य व्यवस्थापक पं. सत्येंद्र स्वरुप शर्मा फौजी द्वारा पीत पटका पहनाकर तथा प्रसाद वितरण कर सभी का स्वागत सम्मान किया। माता रानी के जयकारों के साथ पैदल शोभायात्रा संपन्न हुई।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर