Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस: कार्यक्रम आयोजन के निर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 23 नवम्बर। प्रभारी जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने अवगत कराया है कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता का अमृत काल चल रहा है, जिसके अन्तर्गत 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि जनपद के समस्त कार्यालयों, जिला पंचायत, नगर निकाय, क्षेत्रध्ग्राम पंचायतों तथा न्यायालय के अधिवक्ता सभागारों में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान उदे्शिका का वाचन किया जाये। इस अवसर पर संविधान की विशिष्टतों एंव उनके वर्णित मौलिक कर्तव्यों पर मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, महाविद्यालय एवं सरकारी निजी प्राथमिक एंव माध्यमिक विद्यालयों में पूर्वान्ह की अवधि में प्रधानाचार्य अथवा वरिष्ठ शिक्षक द्वारा छात्रों के समक्ष उद्बोधन देकर प्रस्तावना का वाचन किया जाये तथा अपरान्हन की अवधि में भारत के संविधान एवं उसमें उल्लेखित नागरिक कर्तव्यों पर प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिये वाद-विवाद एंव पूर्व माध्यमिक माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं के लिये निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को संविधान दिवस 26 नवंबर को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर