हाथरस-13 अगस्त। शहर के अहियापुर कला मौहल्ले के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केसी निराला एडवोकेट के भाई तथा प्रमुख समाजसेवी नारायण प्रसाद पिप्पल सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता के बड़े बेटे सुरेश चंद्रा सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता के बेटे हिमांशु चंद्रा आईएएस 2015 बैच को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गत 10 अगस्त को पहली बार जिला नीमच का जिलाधिकारी बनाया गया है।
इससे पूर्व में हिमांशु चंद्रा अपर कलेक्टर/सीईओ जिला भोपाल, जिला इंदौर, जिला शहडोल, जिला छतरपुर रहे हैं। हिमांशु चंद्रा को जिला कलेक्टर बनाए जाने पर उनके बाबा नारायण प्रसाद पिप्पल सेवानिवृत अधिशासी अभियंता व उनके पिता सुरेश चंद्र सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता, उनकी मां सुमन चंद्रा उनके बड़े चाचा केसी निराला एडवोकेट, बड़ी चाची कुसुम निराला, चाचा देवेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता, चाची अवनेश सिंह छोटे चाचा को हेमेंद्र प्रताप सिंह प्रधान अध्यापक चाचा, मनोज कुमारी, उनकी बूआयें मीना देवी, बीना, विनीता, माला, पूनम, फूफाजी विजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार पुष्कर, डॉ. विजय आनंद आदि परिवार के सभी लोगों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई तथा हिमांशु चंद्रा को शुभकामनाएं दी। वहीं उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में भी भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
हाथरस के बेटे हिमांशु चंद्रा को बनाया जिलाधिकारी: भारी हर्ष
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email