हाथरस-6 अगस्त। विकास खंड सासनी के सासनी देहात तथा ग्राम पंचायत बिलखौरा कला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पानी का गृह जल संयोजन मानक के अनुरुप लगाने एवं कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गृह जल संयोजन के तहत किये गये कनेक्शन एवं पानी के प्रेशर की जांच घरों पर जाकर किया। कार्य की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अधिक संख्या में मजदूरों को लगाते हुए कार्यांे में तेजी लाने तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को चल रहे कार्यों की प्रगति रिर्पोट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कनेक्शन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि सासनी देहात में कार्यदायी संस्था बी.जी.सी.सी.पी.एल.रामकी (जे.वी) द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत तीन ग्राम पंचायतों में 537 घरों में गृह जल संयोजन किये जायेगें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिलखौरा कलां में हर घर जल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है। जिससे दो ग्राम पंचायतों के 665 घरों में जल आपूर्ति की जायेगी।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सुसायत वन तथा हनुमान चैकी मंदिर पर कार्यदायी संस्था सी.एन.डी.एस. द्वारा कराये जा रहे निमार्ण/सौंदर्यीकरण कार्यांे का निरीक्षण किया। धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निमार्ण कार्यांे में तेजी लाने तथा अवशेष निर्माण कार्यांे को गुणवतापूर्ण ढंग से कराये जाने तथा जिला सूचना एवं पर्यटन अधिकारी को प्रगति रिर्पोट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सुसायत वन में साइन बोर्ड सम्बन्धी कार्यों को तत्काल कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, सहायक अभियंता जल निगम, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
हर घर जल योजना मिशन के तहत पहुंचेगा अमृत जल: डीएम ने किया निरीक्षण: जताई नाराजगी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email