हाथरस-6 अगस्त। स्थानीय आगरा रोड स्थित हरि नेत्र चिकित्सालय में श्याम स्टील इंडस्ट्री लिमिटेड कोलकाता द्वारा संचालित कल्याणम करोति मथुरा द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
आपको बताते चलें कि प्रत्येक माह की 6 तारीख को श्याम स्टील इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कल्याणम करोति संस्था द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया जाता है। जिसका आज नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने शुभारंभ किया तथा मरीजों के हाल-चाल जाने। साथ ही डॉक्टर की सलाह पर जांच के दौरान मिले 56 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए मथुरा रवाना किया। आज के शिविर में 237 मरीज पंजीकृत हुए ,जिसमें से 56 मोतियाबिंद के मरीजों को चयनित कर निशुल्क ऑपरेशन के लिए मथुरा भेजा गया ।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
हरि आई हाॅस्पिटल से 56 रोगी भिजवाए निशुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन को
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email