हाथरस-6 नवम्बर। कल्याण करोति संस्था मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय संस्थान मथुरा एवं स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय हरि नेत्र चिकित्सालय में किया गया। जिसमें 209 मरीजों ने पंजीकरण कराकर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नेत्रों का सफल परीक्षण कराया।
शिविर में परीक्षण के दौरान मिले 53 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेजा गया है।
आपको बताते चलें कि प्रत्येक माह की 6 तारीख को कल्याण करोति संस्था मथुरा के सहयोग से नेत्र चिकित्सा शिविर विगत वर्षो से निरंतर लगता आ रहा है। इस शिविर में पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने मरीजों से मिलकर उनके हालचाल जाने तथा पंजीकरण के दौरान मिले मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए मथुरा रवाना किया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि हरि नेत्र चिकित्सालय आंखों की सेवा देने में अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह हॉस्पिटल पुनः मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में नए अवतार में आकर करोड़ों लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा और प्रदेश में अपनी ख्याति बिखेरेगा। शिविर में डॉ.सुमित सिंह, डॉ. गौरव चैधरी,सचिन शर्मा, नरेश सारस्वत, यज्ञ देव आर्य उपस्थित थे।