हाथरस-24 अगस्त। विष्णुपुरी स्थित चैधरी हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज मैं जन्माष्टमी के उपलक्ष में राधा कृष्ण साज सज्जा प्रतियोगिता, मटकी सजाओ प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित गए जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक राजेश चैधरी द्वारा राधा कृष्ण के बारे में अवगत कराया गया राधा कृष्ण एक ही रूप है यह दोनों अलग-अलग नहीं है कृष्ण द्वारा अनेक बाल लीलाएं की गई राधा कृष्ण द्वारा एक प्रेम का संदेश भी दिया गया है छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण राधा स्वरुप के रूप की मनोहर झांकी प्रस्तुत की एवं राधा कृष्ण के स्वरूपो द्वारा रास भी प्रस्तुत किया गया नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुदामा मिलन की झांकी प्रस्तुत की गई बच्चों की झांकी ने सभी उपस्थित दर्शकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया तत्पश्चात बच्चों द्वारा मटकी भी सजाई गई मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई कार्यक्रम उपरांत बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा, वर्षा चैधरी, मोहिनी उपाध्याय, ममता पाल,पूनम शर्मा,चंचल,फरीन नाज,कपिल,जॉली श्रीवास्तव, सोनिया वर्मा, कुमकुम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
हरिश्चन्द्र इण्टर कालेज में मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email