हाथरस-9 अगस्त। ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज किला परिसर स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर आयोजित मेला श्री रेवती मईया का हरियाली तीज पर भव्यता के साथ उद्घाटन किया गया। मेला उद्घाटन समारोह के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
हरियाली तीज से शुरू हुए श्री रेवती मैया मेला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया गया। सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डा. विकास शर्मा मुख्य रूप से उद्घाटन के समय राज्यमंत्री के साथ उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा एड. ने की। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. ने किया।
इस अवसर पर मेला की व्यवस्था में बौ. प्रशान्त शर्मा, गोपाल वैल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, बाँकेबिहारी अपना वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, शम्भूनाथ पुरोहित, अनिल कश्यप, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, कैलाशचंद्र एड.,धीरज वाष्र्णेय एड., डा. नीरज वाष्र्णेय, आशू आँधीवाल, ललित वाष्र्णेय एड., राजू वाष्र्णेय एड., आकाश ठाकुर एड., सुनील कुमार एड., प्रभुदयाल दीक्षित प्रभु, गोपाल शर्मा समाजसेवी, श्याम लाडला, मनोज रसिया वाले, आशुकवि अनिल बौहरे, जयन्त तिवारी एड. आदि मौजूद थे।