हाथरस । हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव जगदेवपुर में कुछ हमलावरों ने एक घर में घुसकर मारपीट कर दी । हमलावरों ने एक महिला और उसके देवर को घायल कर दिया। पीड़ित थाना हसायन पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है । दबंगई के चलते गांव छोड़ने को पीड़ित मजबूर हो गया है । गांव जगदेवपुर में 2 दिन पूर्व कुछ लोगों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया था। बाद में गांव के कुछ संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप से यह मामला शांत भी हो गया था। आरोप है कि आज फिर यह लोग एक घर में घुस गए और उन्होंने रजनी नाम की एक महिला के साथ मारपीट कर दी । जब रजनी के देवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उसे भी मारा पीटा। जिससे दोनो लहूलुहान हो गए । मामले की शिकायत लेकर काफी लोग थाना हसायन पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इन लोगों का यह भी कहना था कि उन्हें दबंगों से जान का खतरा है। इसलिए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन लोगों ने यह भी कहा कि यदि दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह गांव छोड़ने को मजबूर होंगे। इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि गांव में जो झगड़ा हुआ है उसे लेकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
हमलावरों ने घर में घुसकर की मारपीट:पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने, कार्रवाई की मांग, गांव छोड़ने पर मजबूर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email