Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

हत्यारोपियों पर कार्यवाही न होने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनःनारेबाजी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-27 अगस्त। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर निवासी एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के को लेकर आज परिजनों एवं गांव की महिलाओं और अन्य लोगो ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। लोगो ने जमकर नारेबाजी की और काफी देर तक धरने पर बैठे रहे।। बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर निवासी अंशुल पुत्र ओमप्रकाश गत 13 अगस्त को अपने गांव से कस्बा मेंडू में घर का सामान लेने के लिए गया था लेकिन जब वह काफी देर तक घर वापस नही लौटा तो उसके परिवार वालो ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अंशुल की पुलिस लाइन के पास प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। अंशुल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उसे एक निजी अस्पताल व बाद में उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आगरा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोप है कि सभी हमलावर दूसरे समुदाय के है। आज आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर तमाम ग्रामीण, परिजन व महिलाएं एसपी कार्यालय पर आ गये और महिलाओं व ग्रामीणों ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
उनका कहना था कि घटना को आठ दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है और आरोपियों को बचा रही है।काफी देर तक शोर शराबा चलता रहा। महिलाओ ने अंशुल को न्याय दो जैसे नारे लगाए। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ सिटी राम प्रवेश राय ने मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर