हाथरस-10 अगस्त। स्वर्णकार सभा की आवश्यक बैठक दिल्ली वाला मौहल्ला स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर पर मुरारीलाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में लगने वाले स्वर्णकार शिविर के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में स्वर्णकार बंधुओं द्वारा स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा का नाम स्वर्णकार शिविर अध्यक्ष के लिए रखा तथा सभी स्वर्णकार बंधुओं ने एक राय जताते हुए बलवीर सिंह वर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।
इस मौके पर कैलाश बाबू फांटे वाले, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, वीरेंद्र पहलवान, ठाकुर चंदन सिंह, अरविंद सोनी, ओमप्रकाश पैंगोरिया, हरिओम वर्मा, रामनारायण वर्मा एमकॉम, भूपेंद्र सिंह वर्मा, हरपाल सिंह वर्मा, जीतू वर्मा, किशनलाल लालो, राजेंद्र कोठीवाल, मोनू वर्मा टुकसान वाले, बंटू वर्मा मुरसान वाले, बंटी कोठीवाल, राकेश वर्मा फांटे वाले, बॉबी वर्मा जिलाध्यक्ष फांटे वाले, विक्रम वर्मा युवा जिलाध्यक्ष, पवन पौरुष आदि तमाम स्वर्णकार बंधु मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
स्वर्णकार शिविर के बलबीर वर्मा चुने निर्विरोध अध्यक्षःस्वागत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email