सिकंद्राराऊ-8 जून। क्षेत्र के गांव मूड़ा नोजरपुर में स्वयं सहायता समूहों के लिए आयोजित होने वाले 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड नितिन कुमार व खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनपाल सिंह ने एवं कार्यक्रम का संचालन कर्मयोगी शिक्षा समिति के सचिव ए. के. सिंह ने किया। डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार ने कहा कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उद्यमशील बनाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिससे सभी बहनों का जीवन उन्नतशील व सशक्त हो एवं उनके परिवार रोजगार से जुड़कर तरक्की के रास्ते पर बढ़ सके। खंड विकास अधिकारी ने समूहों के लिए होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का प्रशिक्षण से समुचित विकास होगा। जिससे उनके परिवार की स्थिति तो मजबूत होगी। साथ ही समाज में एक नई क्रांति आएगी तथा देश भी विकास की सीढी चढ़ेगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मनपाल सिंह शुभंकर सिंह, कुसमा देवी, मनोरमा, प्रीती परनामी, प्रीतम, पवन कुमार, धर्मेश्वरी माहेश्वरी, जावित्री देवी, महेश यादव संघर्षी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
स्वयं सहायता समूह का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email