Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 5:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कप्तान ने किया ध्वजारोहणःउत्कृष्ट कार्यों पर पुलिसकर्मी सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

.

हाथरस- 15 अगस्त। पुलिस अधीक्षक द्वारा 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन मे झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन गोपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार व अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद थे।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय पर झंडारोहण किया गया एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इसके उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर झण्डारोहण किया गया तथा सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्टध्सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में इस पावन दिवस के महत्ता को याद करते हुए सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता स्वच्छंदता नही है जो हमें मनमानी करने की छूट दे बल्कि हम जहाँ भी रहे अपने कर्तव्यों का निष्पादन इस तरह से करें कि वो राष्ट्र की मंशा के अनुरूप राष्ट्र को मजबूत करें । हमको किसी को परेशान करने की नियत से कार्य नही करना चाहिए । सच्ची स्वतंत्रता एक अच्छे परिवेश में जो हमारे पूर्वजों ने हमको दी है कि आज हम एक उनमुक्त वातावरण में सांस ले रहे है । एक ऐसे राष्ट्र में हम अपने जीवन को खुशहाल बना रहे है कि जहाँ पर कोई धर्म, जाति आदि का प्रतिबंध नही है । हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर राष्ट्र की शक्ति बनें तथा सभी से अपील की सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें जिसे राष्ट्र और सशक्त व सुंदर बनें।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में विजेन्द्र सिंह (पुलिस लाइनध्पुलिस कार्यालय) को पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में एसआई धर्मपाल सिंह (कार्यालय क्षेत्राधिकारी सादाबाद), एसआई उदयवीर सिंह (थाना हाथरस जंक्शन), एसआई गम्भीर सिंह(पुलिस लाइन), एसआई श्रीमती सर्वेश कुमारी(पुलिस लाइन) , एसआई स्व. सतेन्द्रपाल सिंह(डायल-112 मे नियुक्त थे जिनकी गत 13 जुलाई को बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है), एसआई शिशुपाल(थाना-हसायन), मुख्य आरक्षी राज कुमार(पुलिस लाइन), मुख्य आरक्षी अफसर खॉ(थाना-सिकन्द्राराऊ), मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार(थाना- सादाबाद), मुख्य आरक्षी मुख्त्यार सिंह (पुलिस लाइन), एसआई रामऔतार सिंह (थाना-हाथरस गेट), मुख्य आरक्षी (वर्तमान में एसआई) रोशन अली(थाना मुरसान), मुख्य आरक्षी (वर्तमान में एसआई) प्रमोद चन्द(थाना-मुरसान), मुख्य आरक्षी हरनारायण सिंह (थाना-हसायन), मुख्य आरक्षी सुनीता यादव (पुलिस लाइन), मुख्य आरक्षी दामोदर सिंह (वाचक कार्यालय), मुख्य आरक्षी अबरार अहमद (थाना-चन्दपा), मुख्य आरक्षी मनोज कुमार (यू.पी. डायल-112), मुख्य आरक्षी उमेश कुमार(पुलिस लाइन) को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में मुख्य आरक्षी राजकुमार शर्मा (पुलिस कार्यालय क्षेत्राधिकारी),मुख्य आरक्षी नारायण सिंह (पुलिस लाइन),एसआई (लिपिक) इन्द्रजीत सिंह (पुलिस कार्यालय,, एसआई (लिपिक) योगेन्द्र सिंह (पुलिस कार्यालय प्रधान लिपिक शाखा),मुख्य आरक्षी पंकज बाबू (पुलिस लाइन) को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवाये द्वारा “प्रशंसा चिन्ह”(रजत) से अलंकृत किये गये फायरमैन विजय सिंह को सम्मानित किया गया तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी दीपक कुमार,लीडिंग फायरमैन राजकुमार गौतम,फायर सर्विस तालक राजकुमार सिसोदिया,फायरमैन विजय कुमार,फालवर सोनू कुमार, सफाई कर्मी होरीलाल को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवाये द्वारा प्रदान किये गये “प्रशस्ति पत्र” से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में बेहतर रिसपांस टाइम बनाये रखने हेतु डायल-112 में नियुक्त एसआई कमाण्डर जसवन्त सिंह ,आरक्षी सब कमाण्डर दिव्यांश ,आरक्षी सबकमाण्डर गौरव चैहान ,आरक्षी चालक बनी सिंह ,एच.जी.चालक अशोक कुमार,मु.आ.कमाण्डर रूपेश कुमार,आरक्षी सबकमाण्डर पुष्पेन्द्र कुमार, आरक्षी चालक देवेन्द्र कुमार को “प्रशस्ति पत्र” देकर सम्मानित किया गया । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
इसी क्रम में निरीक्षक रिशीपाल सिंह (रीडर पुलिसअधीक्षक हाथरस),नि. गिरीश चन्द्र गौतम (स्वॉट टीम प्रभारी हाथरस), नि.मनीश चिकारा पीआरओ (पुलिस अधीक्षक हाथरस),उ.नि. सोनू भाटी (थाना कोतवाली हाथरस),उ.नि.(एम)उमाशंकर(रिट बाबू हाथरस), है.कां. 379 राकेश यादव (हैड पेशी पुलिस अधीक्षक हाथरस),है.कां. 115 सुखवीर सिंह (पेशी अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस),क.आ.सचिन (थाना सासनी), है.कां. 164 अजयपाल (क्षेत्राधिकारी नगर हाथरस),है.कां. 219 प्रवीन कुमार (क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ), है.कां. विपिन कुमार (क्षेत्राधिकारी सादाबाद), है.कां. वीरु (चुनाव सैल हाथरस),कां. प्रिन्स (कोतवाली हाथरस),कां. सुमित (थाना सादाबाद),कां. अंकित कुमार (थाना सादाबाद), है.कां. संदीप राघव (थाना सासनी), है.कां. पुष्पेन्द्र पाल सिंह (थाना सासनी), कां. रितिक (थाना हाथरस जंक्शन),कां. राहुल (थाना मुरसान), कां. विकास पंवार (थाना हसायन),है.कां. शैलेन्द्र कुमार (थाना सिकन्द्राराऊ), कां. सतेन्द्र सिंह (थाना सिकन्द्राराऊ),कां. रवि कुमार (थाना सहपऊ), है.कां. आशीष राजौरिया (थाना हाथरस गेट), कां. अरुण मलिक(थाना हाथरस गेट), आरक्षी आरमोरर सुनील कुमार (पुलिस लाइन हाथरस), है.कां.प्रो. उदयभान सिंह (पुलिस लाइन हाथरस), कां. भोप सिंह (पुलिस लाइन हाथरस), कां. दुष्यन्त कुमार (पुलिस लाइन हाथरस), क.आ. स्नेहॉशू शाक्य (सीसीटीएनएस कार्यालय हाथरस),क.आ. पारिशा कुमारी(महिला थाना), कां.सचिन यादव (मीडिया सैल), कां. राजन मलिक (मीडिया सैल),कां.मोहित कुमार(साइबर सैल हाथरस),हे.कां. सचिन शर्मा(स्वॉट टीम ),है.कां. राकेश यादव(स्वॉट टीम),है.कां . विनोद कुमार(सर्विलॉस टीम ),है.कां. पवनेश कुमार(सर्विलॉस टीम), कां. सोनवीर (स्वॉट टीम),कां. जोगेन्द्र(स्वॉट टीम),कां. ललित कुमार(स्वॉट टीम ),कां.सौरभ चैधरी(स्वॉट टीम ),कां. अनिकेत(स्वॉट टीम ),कां. उमेश शर्मा(स्वॉट टीम),कां. पवन कुमार(सर्विलॉस टीम ),कां. अमित कुमार(टेलीफोन ड्यूटी पुलिस अधीक्षक), है.कां. इरफान (गोपनीय कार्यालय), कां. ललित कुमार ( सीसीटीएनएस कार्यालय ),कां. मनु चैधरी(डीसीआरबी) को सरहानीय कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे ष्एक पेड माँ के नामष् अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर