सादाबाद-22 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल वेदई में आज जमकर हंगामा हो गया। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच स्कूल की एक शिक्षिका और अन्य शिक्षकों से तीखी नोकझोंक हो गई। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की है और एक विद्यार्थी के साथ मारपीट भी की है। सूचना पाकर मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए थे।।
बताया जाता है घटना का मुख्य कारण यह बताया गया कि कुछ विद्यार्थी कांवड़ लेने के लिए विद्यालय से अनुपस्थित रहे थे। जब वे विद्यालय लौटे तो एक शिक्षिका ने उनसे पूछा कि वे अवकाश पर क्यों थे। विद्यार्थियों के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि वे कांवड़ यात्रा पर गए थे तो शिक्षिका ने भोले बाबा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके अतिरिक्त 15 अगस्त को केवल छात्राओं को विद्यालय बुलाया गया और छात्रों को नहीं बुलाया गया, जिससे विद्यार्थियों में आक्रोश था।।
आरोप है कि इसके बाद एक छात्र के साथ उक्त शिक्षिका ने मारपीट भी की। इस घटना की जानकारी मिलने पर अभिभावक विद्यालय पहुंचे और शिक्षिका और अन्य शिक्षकों से तीखी नोंक-झोंक हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शिक्षकों को सख्त हिदायत दी और अभिभावकों को समझाकर मामला शांत कराया।।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के बीच संवाद को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।