हाथरस- 27 सितंबर। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज के परोपकार सेवा सप्ताह के अंतर्गत सातवें दिन 8 जरूरतमंद बालिकाएँ जो कि अपनी कला संबंधी कौशल को निखारना चाहती हैं को अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने कल्याणी गोधन क्रिएशंस के डायरेक्टर नवीन गुप्ता से अनुरोध कर उनको वहां पर रोजगार दिलवाया। ताकि वह अपनी पढ़ाई का खर्चा निकाल सकें।
अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने इन प्रतिभावान बच्चियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही एक बालिका जो कि 11वीं कक्षा की छात्रा है को संस्था द्वारा मॉडल एवं फीस की व्यवस्था कराई गई। संस्था की सदस्यों ने एक अनाथ निर्धन विप्र बिटिया को विवाह के लिए लहंगा, जेवर, बर्तन, पर्स, नकदी, दो कंबल, दो चादर, 8 साड़ी, दो सूट, पैंट शर्ट, गिफ्ट, राशन आदि उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग वाईस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय, सचिव माधुरी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष रितु वाष्र्णेय, कुसुम वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, गरिमा वाष्र्णेय, एकता अग्रवाल, चित्रा गोयल, सीमा शर्मा, रेखा अग्रवाल, कल्पना वाष्र्णेय आदि का रहा ।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
सेवा सप्ताह में जायंट्स गूंज ने की जरूरतमंद बेटियों की मदद
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email