हाथरस-27 अगस्त। सेंट आर एच कॉन्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बहुत ही हर्षल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा मे सज कर आए और बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर काई प्रतियोगिताएं भी हुई और बच्चों को पुरस्कार भी दिये व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अजय किशोर गौर ने उन्हें श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का महत्व बताया बच्चों का उत्साह बर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रमिला गौड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरुस्कृत किया। पुरस्कृत हुए बच्चों के हरि, रागनी, अभी, रियांश, गीति वाष्र्णेय, चिराग माहौर, लक्ष्य गोस्वामी, पूवी, श्रृष्टि, प्राची, खुशी गोस्वामी, राजसागर आदि थे।
दही हांडी का भी प्रोग्राम किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर चढ़कर काफी दूर लटकी हुई मटकी को नारियल से फोड़ा तथा उसमें से निकलने वाला सामान ट्रॉफी, बिस्कुट, माखन, मिश्री, मखाने, बादाम, काजू और भी ड्राई फ्रूट्स आदि मटकी में भरे गए, सभी का भोग लगाकर बच्चों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने उसका आनंद लिया। शिक्षक गढ़ ने बच्चों का सहयोग किया और उत्सव बर्धन किया।
इस मौके पर सभी सागर वाष्र्णेय, राखी गौड़, मोहित गौड़, नीलम वैशिष्ठ, शीतल शर्मा, गायत्री, रेनू सारस्वत, निशा कुरैशी, मंजरी शर्मा, राजेश गोस्वामी, रिंकी अग्रवाल, कोमल गिरी, प्रीति कुशवाह, हर्षिता वाष्र्णेय, पूजा सिसौदिया, नीतू सिंह, बबिता त्रिपाठी, रानी कुमारी, ज्योति शर्मा, मेहंदी हसन आदि मौजूद थे।