Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

सेंट आर.एच.कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-14 अगस्त। सेंट आर एच कन्वेंट स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों से राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त से संबंधित सामग्री तथा भारत के वीर सपूतों की फोटो भी बनवायी गई।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला गौड़ ने बच्चों को राष्ट्रीय पर्व के बारे में समझाते हुए बताया कि आज हम जो चैन की सांस ले पा रहे हैं वह सब उन वीर सपूतों की ही देन है। उसके पीछे न जाने कितने ही भारत मां के लालो ने अपनी कुर्बानियां दी हैं।
भारतीय के उल्लास का पावन पर्व हमें बहुत ही धूमधाम के साथ मनाना चाहिए साथ ही उन शहीदों को भी हमें ध्यान रखना चाहिए, जिनकी वजह से आज हम जी पा रहे हैं।
सभी बच्चों ने रंग-बिरंगे मनमोहन बहुत ही भाव मनोहर चित्र बनाएं। पोस्टर प्रतियोगिता में 140 बच्चों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले बच्चों को 15 अगस्त पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रबंधक अजय किशोर गौड़ ने बच्चों को सराहना की और उनके आगे के लिए मार्गदर्शन भी किया। वहां पर उपस्थित सभी ने बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टरों की काफी सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ही आपको मंजिल की तरफ बढ़ने का इशारा करते हैं। इसलिए आपको हर क्षेत्र में परफेक्ट होना चाहिए। सभी स्टाफ मेंबर्स ने बच्चों का भरपूर सहयोग किया।
इस अवसर पर श्रीमती नीलम वशिष्ठ, मंजरी शर्मा, राखी गौड़, राधिका शर्मा, सागर वासने, रिंकी अग्रवाल, रेनू सारस्वत, शीतल शर्मा, बुलबुल, श्रृंखला ग्रोवर, निशा आदि सभी उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर