सिकंदराराऊ । भाईचारा सेवा समिति की एक शोक सभा सम्पन्न हुई। शोक सभा में भाईचारा सेवा समिति ने हरेन्द्र यादव प्रधान हुसैनपुर की दादी व समिति की संरक्षिका सुशीला देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त कर मृतका की आत्मा की शांति हेतु तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । शोक सभा में महेश यादव संघर्षी, हरपाल सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह जादौन,अखिलेश शास्त्री, डा. राहुल कुमार,वीरपाल सिंह,सुनहरी लाल प्रधान, रविबाबू बघेल, आनंद वर्मा, नबाब अहमद कुरैशी, श्रीनिवास मुनीम जी,संजीव कुमार,सुभाष यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, अम्बरीष कुमार,गीतम सिंह,सुदेश पाठक, रिजवान खान, चन्द्रवीर सिह, रितेश शर्मा,सोनू कुमार, विपिन कुमार, संतोष कुमार यादव,पवन कुमार गुप्ता, जाकिर भारती,जयप्रकाश, ओमकार सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार, देवा बघेल ,शिशुपाल सिंह, सुरेश चन्द्र आदि।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
सुशीला देवी के निधन पर भाईचारा सेवा समिति ने किया शोक व्यक्त
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email