सुप्रीम कोर्ट के आए आदेश के खिलाफ अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। जिसे देखते हुए अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजातियों के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए इक्कीस अगस्त दिन बुधवार को प्रातः दस बजे आगरा अलीगढ़ रोड स्थित नगर पालिका हाथरस पर एकत्रित होकर जुलूस एवं प्रदर्शन के साथ सदर तहसील हाथरस पर पहुंचने का सभी से आह्वान किया है।
लोगों ने बताया कि तहसील पहुंचकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग एकत्रित होकर जिलाधिकारी हाथरस को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी देते हुए बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के जनपद हाथरस के जिला अध्यक्ष राजेश बौद्ध ने बताया समस्त बहुजन समाज के हितार्थ आरक्षण के संरक्षण के लिए सरकार की षड्यंत्रकारी नीति के खिलाफ हमारा शांतिपूर्ण जुलूस एवं प्रदर्शन किय जाएगा।