Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीसी सड़क का निर्माण को रामेश्वर ने किया लोकार्पण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-9 नवम्बर। ग्राम पंचायत अहवरनपुर नया बॉस में विकास खंड मुरसान क्षेत्र पंचायत निधि से बनाये गए सी सी टाइल्स सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर पगड़ी पहनाकर पीतांबर उढाकर स्वागत व सम्मान किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मेरे बड़े भाई स्व. श्री रामवीर उपाध्याय ने पूरे जनपद के प्रत्येक गांव के सर्व समाज में विद्युतीकरण, नाली सड़क, खरंजा, सामुदायिक केंद्र, बारातघर व हैंडपंप आदि कार्य मेरे बड़े भाई स्व श्री रामवीर उपाध्यय ने कराये हैं और जो भी कार्य शेष रह गये हंै उनको जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की निधि से जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदीप पचैरी, कृष्णकुमार पचैरी, विनीत पचैरी, देवेंद्र पचैरी, ओमप्रकाश पचैरी, भूरी सिंह खटीक, राजाराम खटीक, भगवान सिंह खटीक, नेता पचैरी, ब्रहमदेव पचैरी, रमेश चंद्र पचैरी, कन्हैयालाल पचैरी, नीटू शर्मा आदि थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर