कस्बा के बार्ड संख्या 12 की सभासद श्रीमती मंजू ने सांसद को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें सीवर लाईन को नाले से जोडने की मांग की है।
बुधवार को सांसद को दिए पत्र में सभासद ने कहा है कि करीब पांच माह पूर्व शहर के अजीतनगर में सीवरलाईन बिछाने का काम किया गया था। मगर करीब पांच सौ मीटर डाली गई सीवरलाईन को नाले से नहीं जोडा गया है। जिसके कारण सीवर लाईन का गंदा पानी ओवर होकर घरों के दरवाजों पर इकट्ठा जो जाता है। जिससे घरों में बीमारी फैलने के साथ-साथ आवासों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। सीवर लाईन बिछाने के बाद किसी भी प्रकार का सडक कार्र भी नहीं किया गया है। जिसके कारण मार्ग जर्जर स्थिति में है, जहां से निकलना काफी मुश्किल है। सभासद ने सीवर लाईन को नाले से जोडने एवं सडक का सुधरीकरण कराने की मांग की है। वहीं बार्ड संख्या छह के विक्रांत गुप्ता बार्ड संख्या आठ के भानू सिंह जादौन, तथा बार्ड नंबर छह की नीता गुप्ता, पांच के अंकुश, एक की दुलारी देवी तथा बाड संख्या दो के अफजल ने भी सीवरलाईन को नाले से जोडने एवं सडक सुधरीकरण करी मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm