Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीवरलाईन नाले से जोडने के लिए सांसद से की शिकायत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कस्बा के बार्ड संख्या 12 की सभासद श्रीमती मंजू ने सांसद को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें सीवर लाईन को नाले से जोडने की मांग की है।
बुधवार को सांसद को दिए पत्र में सभासद ने कहा है कि करीब पांच माह पूर्व शहर के अजीतनगर में सीवरलाईन बिछाने का काम किया गया था। मगर करीब पांच सौ मीटर डाली गई सीवरलाईन को नाले से नहीं जोडा गया है। जिसके कारण सीवर लाईन का गंदा पानी ओवर होकर घरों के दरवाजों पर इकट्ठा जो जाता है। जिससे घरों में बीमारी फैलने के साथ-साथ आवासों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। सीवर लाईन बिछाने के बाद किसी भी प्रकार का सडक कार्र भी नहीं किया गया है। जिसके कारण मार्ग जर्जर स्थिति में है, जहां से निकलना काफी मुश्किल है। सभासद ने सीवर लाईन को नाले से जोडने एवं सडक का सुधरीकरण कराने की मांग की है। वहीं बार्ड संख्या छह के विक्रांत गुप्ता बार्ड संख्या आठ के भानू सिंह जादौन, तथा बार्ड नंबर छह की नीता गुप्ता, पांच के अंकुश, एक की दुलारी देवी तथा बाड संख्या दो के अफजल ने भी सीवरलाईन को नाले से जोडने एवं सडक सुधरीकरण करी मांग की है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर