स्कूली वाहनों के अस्पष्ट नियमों से प्रबंधकों में रोषःझूंठी शिकायत कर स्कूल संचालकों को किया जाता है परेशान
हाथरस- 5 अगस्त। सी.बी.एस. ई. स्कूलों के कक्षा 10 व 12 वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा और सम्मान समारोह में सी.बी.एस.ई. बोर्ड दिल्ली के अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को भव्यता व ऐतिहासिकता के साथ कराने के लिए संगठन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
सी.बी.एस.ई. स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक डी.एल.पी. पब्लिक स्कूल पटा खास चैराहा मुरसान में सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष डा. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिले में संचालित सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों ने भाग लिया और स्कूलों में आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया।
बैठक में सभी स्कूल प्रबंधकों का डीएलपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रनवीर पाठक ने जोरदार स्वागत किया तथा माँ सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक की शुरुआत हुई।
एसोसिएशन के सचिव ए.पी. सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि एसोसिएशन के सहयोग से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितम्बर महीने मे सम्मान समारोह 2024 का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जिले के सीबीएसई स्कूलों के कक्षा 10 व 12 वीं के तीन- तीन टॉपर्स, अध्यापकों व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड दिल्ली के अधिकारी भी शामिल होंगे । इस कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए शीघ्र ही एक कमेटी बनायी जायेगी, जो इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगी।
बैठक में सभी प्रबंधकों ने एआरटीओ कार्यालय द्वारा स्कूलों के वाहनों के लिए बनाये गये अस्पष्ट नियमों के प्रति रोष व्यक्त किया और एआरटीओ से अनुरोध किया है कि स्कूलों में संचालित वाहनों के नियमों को एक बार पुनः स्पष्ट करें, जिससे सभी स्कूल संचालकों को राहत मिल सके और कहा गया कि स्कूल बसों को पहले की भांति 15 वर्ष के लिए ही परमिट मिलना चाहिए।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में आरटीई 2009 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेशित बच्चों को बिना किसी भेदभाव के उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान की जाती है। उसके बाद भी ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ अभिभावकों द्वारा स्कूलों पर झूठे आरोप लगाकर जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां झूठी शिकायत कर स्कूल संचालकों को परेशान किया जाता है। जबकि जांच करने पर शिकायत झूठी पायी जाती है।
अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड ने सभी का धन्यवाद करते हुये कहा कि एसोसिएशन जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश लेवल पर कार्य कर रही है और रही स्कूलों की समस्या की बात तो हम सब एक साथ है और सब मिलकर उनका समाधान करेंगे। जरूरत पड़ने पर जिला स्तर पर और प्रदेश स्तर पर अधिकारियों से मिलकर समाधान कराया जायेगा।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, सादाबाद से प्रमोद अग्रवाल, सिकन्द्राराऊ से राजकुमार सिंह, हाथरस जंक्शन से बीके सिंह, सासनी से डा. विकास सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, उप सचिव रजनेश कुमार, संयुक्त सचिव रनवीर पाठक, जीपी सिंह, प्रदीप सेंगर, हर्षित गुप्ता, सुमित पाठक, विवेक तोमर, आदि के साथ अन्य प्रबंधक भी मौजूद थे।