सिकंद्राराऊ-4 जून। कस्बा के जीटी रोड पर नगर पालिका द्वारा एक सप्ताह पूर्व नाले की सफाई कराई गई थी। नाले की सफाई करने के बाद सफाई कर्मी सिल्ट को उठाना ही भूल गए हैं। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पालिका प्रशासन से शीघ्र ही सिल्ट को उठाए जाने की मांग की है।
बतादंे कि सप्ताह पूर्व नगर पालिका द्वारा जीटी रोड नाले की सफाई कराई गई थी। सफाई के दौरान नाले से निकलने वाली कीचड़ को अभी तक सफाई कर्मियों ने नहीं उठाया है । भीषण गर्मी में कीचड़ से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। वहीं जीटी रोड स्थित नयागंज बाजार के मोड़ पर लगे नल के पास कीचड़ पड़े होने से लोग नल का भीषण गर्मी में पानी भी नहीं पी पा रहे है। कीचड़ के कारण लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कीचड़ के पड़े होने से लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है।
![dainiklalsa](https://secure.gravatar.com/avatar/9614bb9570f5d786f44634c11793a747?s=96&r=g&d=https://dainiklalsa.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)