हाथरस-23 अगस्त। उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ ने तहसील सिकन्द्राराऊ के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर 30 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व कोड नियमावली 2016 के अनुसार 0.20 हे0 से 2.00 हे0 तक रू0 2000 प्रति एकड लगान के आधार पर राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। 2.00हे0 से बडे तालाबों का लगान रू0 4000 प्रति एकड के हिसाब से वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम ग्राम सभा स्तर की मछुआ सहकारी समिति को वरीयता मिलेगी। निम्नलिखित ग्रामों यथा महासिंहपुर, नगला बरी पट्टी देवरी, अगसौली, भैकुरी, बकायन, टीकरी खुर्द, जाउ इनायतपुर, रसूलपुर, आरिफपुरी भेगपुर, माण्डी, इकबालपुर, अर्जुनपुर, बस्तोई, गिरधरपुर, सिधौली तथा इटर्नी के तालाबोंध्अवशेष तालाबों का पट्टा आवंटन किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
सिकन्द्राराऊ में मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा शिविर का आयोजन 30 अगस्त को
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email