सिकंदराराऊ । कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर पर शनिवार को श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ । रामकथा के शुभारंभ पर कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से बैंडबाजों के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा में सुहागिन महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी । कलश यात्रा में आगे आगे मां काली का स्वरूप करतब दिखाते हुए चल रहा था । श्रीराम के जयघोषों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल ओम बाबा मंदिर पर पहुंचकर हुआ । कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस दौरान कथा वाचक पंडित दशरथ भाई जी शर्मा ने श्रीराम चरित मानस का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया । इस दौरान उन्होंने बताया कि राम नाम अविनाशी है। दुनिया इधर से उधर हो जाए, सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। कथा व्यास ने कहा कि इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी। उन्होंने कहा कि राम की महिमा अपरंपार है। इस मौके पर रामकृष्ण दास त्यागी बाबा, कुंतादास, राजेश्वर दास बाबा, विपिन लाल आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
सिकंदराराऊ में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीराम कथा का शुभारंभ
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email