हाथरस-2 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हाथरस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके ने विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। सपा नेता रामनारायण काके ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि शहर के नवीपुर में ए.एस. पब्लिक स्कूल के नाम से तिरपाल के नीचे स्कूल संचालित है और बताया गया कि मान्यता कक्षा एक से 8 तक की है। अगर मान्यता आठ तक की है तो कई कमरोें में क्लास संचालित होती। परंतु वहां पर तिरपाल के नीचे स्कूल संचालित है। ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग इसमें संरक्षण दे रहा है। उक्त विषय में जिलाधिकारी से बात की। उन्होंने मामले में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ स्कूल के बच्चे व अभिभावक भी थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
साहब! तिरपाल के नीचे संचालित हो रहा है स्कूल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email