बिजलीघर का घेरावःधरनाःजमकर नारेबाजी
सासनी-30 जुलाई। कस्बा में आज अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कस्बा के बिजलीघर का घेराव किया और धरना दिया। इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व किसानों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर किसान वहां से वापस चले गए। जिले में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रोस्टर के हिसाब से ना शहर में बिजली मिल रही है और ना ही देहात में इससे लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है।किसानों की खेती-बाड़ी भी इससे प्रभावित है और बिजली कटौती होने की वजह से नलकूपों का संचालन नहीं हो पा रहा है और खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। किसानों का यह भी आरोप है कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर रुपए भी वसूले जा रहे हैं।
बिजली कटौती को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बा स्थित बिजलीघर पर पहुंचकर धरना दिया और घेराव किया। वहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसानों ने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी भी की। किसानों का कहना था कि बिजली कटौती से उनकी खेती-बाड़ी प्रभावित हो रही है। विद्युत बिलों में गड़बड़ी का भी किसानों ने आरोप लगाया। धरने की जानकारी मिलने पर वहां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। कुछ देर तक इन किसानों की उनसे बातचीत हुई। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण होगा। इसके बाद कार्यकर्ता व किसान वापस चले गये।
इस मौके पर यूनियन के संगठन मंत्री संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी, जिलाध्यक्ष सत्यदेव पाठक, बंटी ठाकुर, विजेंद्र सिंह,विष्णु चैधरी, सुनील शर्मा,मूलचंद बघेल, आशीष भारद्वाज, मयंक शर्मा, योगेश ठाकुर, देवा पंडित आदि मौजूद थे।
हाथरस में सहपऊ में परिषदीय स्कूलों में भी आज सुबह कई घंटे बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से संविलयन विद्यालय सहपऊ की कक्षा एक की छात्रा गार्गी की तबीयत बिगड़ गई और वह स्कूल में बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसका उपचार किया गया। स्कूल के अध्यापकों का कहना था कि यहां रोजाना बिजली कटौती हो जाती है और भीषण गर्मी में इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा रहा है, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रहे।