सासनी -3 अगस्त। जिले में बदमाशो के हौसले इतने बुलंद है कि कोतवाली के सामने बने उप-डाकघर को बदमाशो ने अपना निशाना बना डाला ।अज्ञात चोरों ने 6 माह के अंदर दूसरी बार उप डाक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।अज्ञात चोरों ने उप डाक घर की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की खबर से भारी खलबली मच गई ।। कस्बा के सरकारी उप डाकघर के दफ्तर की छत काटकर चोर डाक घर में दाखिल हो गये।चोरों ने डाक घर के अंदर रखे दस्तावेजों को खंगाल कर वहां रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया है।डाक घर में चोरी होने की सूचना पोस्टमास्टर ने पुलिस को दी।कोतवाली के सामने उप डाकघर में चोरी होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।लेकिन डाकघर में हुई चोरी की पिछली वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।।
कस्बा के कोतवाली के सामने उप डाक घर है। जहां अज्ञात चोरो ने उप डाकघर की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 5 माह पूर्व भी अज्ञात चोर इस उप डाकघर को अपना निशाना बना चुके है।डाकघर में दूसरी बार हुई चोरी है। आज सुबह पोस्टमास्टर द्वारा डाकघर को खोला गया तो उसके होश उड़ गए।डाकघर की छत कटी हुई थी और डाक के दफ्तर में समान बिखरा पड़ा हुआ था।वही पोस्टमास्टर द्वारा उप डाकघर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस डाकघर में हुई चोरी की घटना की छानबीन में जुट गई है।।
घटना को लेकर पोस्ट मास्टर प्रेमबाबू ने बताया कि डाकघर में चोरी हो गई है।पुलिस को भी डाकघर में चोरी की सूचना दे दी गई है। पांच महीने पहले भी डाकघर में चोरी हुई थी।इस डाकघर में मुझसे पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है और अब मेरे सामने भी दो बार चोरी हो गई।चोरी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है ,वह आ रहे है तब पता चलेगा कितना समान चोरी हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
सासनी में डाकघर में दूसरी बार चोरी से खलबली
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email