Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

सादाबाद में सामुदायिक केंद्र का क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सादाबाद- 25 नबम्बर। नगर पंचायत सहपऊ में स्थित नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चैधरी ने पट्टिका अनावरण कर किया गया। सामुदायिक केंद्र का निर्माण लगभग 30 लाख रुपए की लागत से कस्बे के रामलीला मैदान में किया गया है। इस भवन के बन जाने से अब क्षेत्र के गरीब तबके के लोग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों का आयोजन आसानी से कर सकेंगे।
लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार सिंह गुड्डू चैधरी के सामने लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे उठाए। इन समस्याओं में प्रमुख रूप से मथुरा-एटा रोड पर चलने वाली निजी बसों को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर निजी बसें अपनी मनमर्जी से चलती हैं और जलेसर रोड से सादाबाद की दूरी (लगभग 15 किलोमीटर) तय करने में करीब 45 मिनट का समय लग जाता है। इस पर लोगों ने विधायक से रोडवेज बसों की सुविधा शुरू कराने का अनुरोध किया। ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी न हो।। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भी समस्याओं को उजागर किया। लोगों का कहना था कि हालांकि सीएचसी में एक्स-रे मशीन आ चुकी है, लेकिन उसे ऑपरेट करने वाला कोई कर्मचारी अब तक तैनात नहीं किया गया है। इसके अलावा, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक है, जिससे गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक से इन समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आग्रह किया।
विधायक प्रदीप कुमार सिंह गुड्डू चैधरी ने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगें और जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण क्षेत्र वासियों के लिए एक अहम कदम है और इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर