सादाबाद-11 अक्टूबर। कस्बा में हर वर्ष की भांति इस बार भी बीती रात्रि को भी विप्र शिरोमणि भगवान परशुराम जी की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा भारी धूमधाम के साथ निकाली गई और शोभायात्रा में विप्र बन्धुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा शोभायात्रा की कस्बा में देर रात्रि तक धूम मची रही।
श्री रोशनलाल इंटर कॉलेज से हर साल की भांति निकलने वाली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. श्याम सुंदर शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, भाजपा नेता सतेंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व चिराग उपाध्याय ने फीता काटकर व पूजा अर्चना कर एंव आरती उतारकर किया।
इस अवसर पर शोभायात्रा अध्यक्ष पं. पिंकू गौतम ने सभी का 51 किलो की फूल माला, पगड़ी पहनाकर, पीताम्बर उढ़ाकर व फरसा व भगवान परशुराम जी प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को भगवान परशुराम शोभायात्रा की बधाई व शुभकामनायें दी। शोभायात्रा पूरे कस्बा में देर रात्रि तक भ्रमण करती रही और शोभायात्रा जिन-जिन बाजारों से गुजरी उनमें विप्र बन्धुओं द्वारा एवं अन्य समाज द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा की गई। जबकि शोभायात्रा में शामिल झांकियां सभी का मन हो रही थी।
इस अवसर पर यज्ञदत्त गौतम एड., अरुण शर्मा, गौरीशंकर गौतम, डॉ.महेंद्र पाल शर्मा, कालीचरन वैद्य, पुष्पेंद्र उपाध्याय, गगन पाराशर, गौरव त्यागी, गोविंद गौतम, चिंटू गौतम, मनीष गौतम, उमेश पंडित, सौनू शर्मा, केके दीक्षित, अजय पचैरी, अंशुल शर्मा, ओमवीर शर्मा, मुकेश गौतम, कैलाश गौतम, शुभम उपाध्याय, जीतू शर्मा, निर्मल गौतम, जितेंद्र गौतम, प्रशांत गौतम, योगेश गौतम, मुकेश दीक्षित, अजय शर्मा, रामदेव कौशिक, रमेश उपाध्याय, सत्यप्रकाश पाराशर, अरुण शर्मा, योगेश शर्मा, कालीचरन शर्मा, डब्बू पाराशर, महेंद्रपाल शर्मा, राकेश उपाध्याय, सुनील गौतम, धर्मेंद्र गौतम, लल्लन शर्मा, मुनेश कौशिक, प्रभात पचैरी, शिव कुमार शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, गिरीश गौतम, केशव चतुर्वेदी, रामहरि शर्मा, संतोष रावत, आरसी उपाध्याय, रामेश्वर सारस्वत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
सादाबाद में भगवान परशुराम शोभायात्रा की रही धूमःभव्य स्वागत:उमड़ी भीड़
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email