Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 9:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सादाबाद पुलिस व एसओजी ने किया हत्या का खुलासा: 1 गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सादाबाद-24 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति हरेन्द्र की हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाला प्रकाश में आया 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम नगला छत्ती भाग- बिसावर द्वारा थाना पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 13 अक्टूबर को आरोपियों द्वारा मिलकर उसके भाई हरेन्द्र उर्फ हाथी की हत्या कर दी है और शव को नगला शेखा के पास कदमखण्डी में छिपा दिया है।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । विवेचना के क्रम में टीमो द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है । जिसके क्रम में गठित टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के तहत आज थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 1 आरोपी को नगला शेखा, कदमखण्डी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से आलाकत्ल(एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर) बरामद हुए है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी लोकेन्द्र पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला छत्ती द्वारा बताया गया कि मृतक हरेन्द्र उर्फ हाथी द्वारा वर्ष 2012 में उसके चचेरे भाई धर्मेन्द्र की हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में मृतक हरेन्द्र उर्फ हाथी जेल भी गया था । लोकेन्द्र अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। जिसके क्रम में लोकेन्द्र ने अपने तीन अन्य साथियों सतीश चाहर उर्फ कालिया, पप्पू उर्फ धर्मवीर व विवेक के साथ मिलकर योजना बनाई। योजनानुसार 13 अक्टूबर को मृतक हरेन्द्र उर्फ हाथी को आरोपियों ने शराब पिलाने के बहाने बुलाया तथा कदमखण्डी मंदिर के पास बैठाकर शराब पिलाई। जिसके उपरान्त योजनानुसार आरोपियों ने मृतक हरेन्द्र उर्फ हाथी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी लोकेन्द्र पूर्व में जनपद मथुरा के थाना बल्देव से वर्ष 2019 में डकैती के अभियोग में जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध जनपद मथुरा में डकैती व आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रायस किये जा रहे है । शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव मय टीम तथा प्रभारी एसओजी गिरीश चंद्र गौतम मय एसओजी टीम शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर