गांव विघैपुर में दिनांक पांच अगस्त केा एक महिला को सर्प ने दंश मार दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। महिला की मौत की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत राशि की घोषणा की। घोषणा के बाद शनिवार को प्रशासन द्वारा मृतका के परिजनों को राहत राशि देकर मृतका के बच्चो पढाई आदि का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि गांव विघैपुर में दिनांक पांच अगस्त दिन सोमवार को सतीश चंद्र उपाध्याय की पत्नी मीना देवी को रात्रि 11.30बजे सर्प ने दंश मार दिया। जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। तब परिजन उपचार के लिए चिकित्सालय ले गये। जहां उपचार के दौरान मीना ने दम तोड दिया। मीना की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई कर शासन को अग्रेसित की। शासन द्वारा मृतका के परिजनों को चार लाख रूपये का चैक दिया। जिसे सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम प्रधान के मृतका के परिजनों को सौंपा वही सरकार द्वारा मृतका को आधा दर्जन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी सरकार द्वारा दिलाये जाने का आस्वाशन दिया। इस दौरान अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
सांप के काटने से महिला की मौत प्रशासन ने दी राहत राशि
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email