कुछ को मिला खाद, कुछ मायूस होकर लौटे
सिकन्द्राराऊ- 23 नबम्बर। रवि की फसल की बुआई के लिए किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद नहीं मिल रही है । जिससे किसान बेहद परेशान है । किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खाद के लिए सहकारी समितियां पर आए दिन हंगामा भी हो रहा है। आज कासगंज रोड स्थित सहकारी समिति पर डीएपी खाद का वितरण किया गया । खाद लेने को किसानों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया ।।
बता दें कि इस समय गेंहू , आलू आदि की फसल की बुआई चल रही है । इसके लिए किसानों को डीएपी खाद की बेहद आवश्यकता है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिल पा रहा है। खाद की कालाबाजारी जमकर हो रही है। खाद न मिलने से किसान खासे परेशान है।आज कासगंज रोड स्थित सहकारी समिति पर खाद का वितरण पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया । खाद लेने को सुबह से ही समिति पर किसानों की खासी भीड़ पहुंच गई । समिति पर खाद पाने को किसानों की लंबी लंबी कतार लग गई । लाइन में लगे किसान अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए । खाद को लेकर किसानों में मारामारी भी हुई । कुछ को खाद मिल गया कुछ मायूस होकर लौट गए।। किसानों का कहना है कि वह प्रतिदिन सहकारी समितियो के चक्कर काट रहे हैं । किंतु उन्हें खाद नहीं मिल रहा है । ज्यादा पैसे देकर उन्हें बाजार से खाद खरीदना पड़ रहा है । खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। खाद न मिलने से खेतीबाड़ी भी प्रभावित हो रही है।