हाथरस- 17 फरवरी।सविता समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 36 वीं पुण्यतिथि शहर के वाटर वर्क्स स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा प्रसाद द्वारा की गई। जबकि संचालन महामंत्री ऋषि प्रताप चित्तौड़िया द्वारा किया गया।। इस मौके पर सविता समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. केदार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर सविता समाज के ही नहीं बल्कि समूचे पिछड़े वर्ग के सर्वमान्य नेता थे। मुख्यमंत्री से उच्च पद पर रहते हुए कोई व्यक्तिगत लाभ न लेकर दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष करते रहे। समिति के संस्थापक विनेश सविता ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।। कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, कृष्ण गोपाल अजनबी, सोनपाल सिंह फौजी, मक्खन लाल सविता, प्रेमदास, संतोष वैद्य, कृपाल सिंह सविता, सुभाषचंद्र, बनी प्रकाश, पुष्पेंद्र छतारीवाल, राजकुमार चित्तौड़िया, संजू गहराना, राजा सविता आदि तमाम सविता समाज के लोग मौजूद थे।