हाथरस-29 मई। शहर के आगरा रोड स्थित अग्रसेन कॉलोनी निवासी सर्राफा कारोबारी सौरभ अग्रवाल के साथ घटित घटना को लेकर पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल एवं पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके द्वारा व्यापारी व उनके परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली गई और उक्त घटना पर कार्यवाही हेतु मांग की गई।
सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके द्वारा आगरा रोड बस स्टैंड के निकट की पॉश कालौनी अग्रसेन कॉलोनी में गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात 4 हथियारबंद बदमाशों द्वारा व्यापारी सौरभ अग्रवाल सर्राफा कारोबारी के साथ पिस्टल की बट से हमला किया तथा उनके बेटे के ऊपर जानलेवा हमले के उद्देश्य से रिवाल्वर कनपटी पर लगा दी। जिससे व्यापारी सौरभ अग्रवाल काफी भयभीत हो गए। बेटी द्वारा अंदर से गेट बंद होने पर शोर मचाया तथा फोन से लोगों को अवगत कराया और उनके हाथ से थैला छीन कर तथा गले में पड़ी हुई चेन तोड़ कर ले गए। इस बात की जानकारी होने पर सपा के नेताओं को फोन पर जानकारी दी और वह उनके घर जाकर उनको धैर्य बंधाया।
इसी बीच पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर शीघ्र से शीघ्र इस घटना को खोलने को कहा साथ ही उनकी सुरक्षा की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के साथ सपा के शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा, मनीष कुशवाहा व अन्य व्यापारी नेता भी मौजूद थे। इस दौरान सभी ने इस घटना को गंभीर माना है। भाजपा शासन में कई बार लूट,छिनेती जैसी घटनाएं व्यापारियों से हो रही है । यह सरकार पूरी तरह से व्यापारी हित में नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
सर्राफा व्यापारी के परिवार से मिले सपा नेताःमांग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email