व्यवसायी की साहसी बेटी को जांयट्स ग्रुप करेगा सम्मानित
हाथरस-29 मई। जिला कर अधिवक्ता एसो. के सचिव एवं जॉयट्स ग्रुप ऑफ हाथरस के वाईस प्रसिडेंड पीयूष गुप्ता एड. ने गत 26 मई की रात्रि को अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी जॉयंट्स ग्रुप के सदस्य एंव प्रमुख सर्राफा व्यापारी सौरभ अग्रवाल के साथ घटित घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए हमलावरों एवं लुटेरों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से की है।
जिला कर अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव पीयूष गुप्ता एड. ने शहर मे बढ़ते अपराधों पर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा है कि जनपद मे चोरी, लूट, अपहरण और रंगदारी की घटनाआंे में इजाफा हुआ है। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में व्यापारी के साथ-साथ आम जनमानस अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है। यदि समय रहते जल्द से जल्द उक्त घटना का पर्दाफाश नहीं किया गया तो लोगांे का पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठ जायेगा।
श्री गुप्ता ने सौरभ अग्रवाल और उनकी बेटी के साहस की प्रशंसा करते हुए 12 बर्षीय बेटी के साहस की वजह से तुरंत घर की किबाड़ बंद कर एक बहुत बड़ी घटना कों अंजाम होने देने से बचाया है। ऐसी साहसी बहादुर बच्ची का एक समारोह में जॉयंट्स ग्रुप उसे सम्मानित करेगा।
उन्होंने जिले के आलाधिकारियों से जल्द से जल्द सर्राफा व्यवसायी लूटकांड के खुलासे की मांग की है।