हाथरस-17 अगस्त। शहर के लेबर कालोनी स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भारी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य लोकेंद्रनाथ शर्मा एवं अध्यक्षता पुरुषोत्तम राठी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजबहादुर भाजपा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश थे। जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं विशिष्ट अतिथि शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष भाजपा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम प्रबंधक विद्या मंदिर मनोज अग्निहोत्री एवं प्रबंधक शिशु मंदिर पुनीत अग्रवाल का पूर्ण मनोयोग के साथ मार्गदर्शन रहा। वहीं बालकों ने विद्या भारती के संस्कार युक्त वातावरण की गरिमा प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें झांसी की रानी, काव्य पाठ, एकल नृत्य आदि दर्शक दीर्घा में चर्चा का विषय बने रहें।
बालकों के कौशल और कुशल करतब से मंत्रमुग्ध अतिथिजनों ने विद्यालय एवं बाल विकास हेतु स्नेह राशि विद्यालय प्रधानाचार्य को भेंट की। जिसमें जिले के प्रसिद्ध इत्र व्यवसायी एवं उद्योगपति अवधेश कुमार सिंह ने 25 हजार रुपये का सहयोग एवं विद्यालय के पूर्व छात्र रहे धनंजय सिंह अधीक्षक जीएसटी एंड कस्टम डिपार्टमेंट ग्वालियर ने 11 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में अन्य अतिथि अजय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सह विभाग कार्यवाह, रवि जिला प्रचारक, सह विभाग संपर्क प्रमुख दुर्गेश, प्रमुख उद्योगपति मुकेश आंधीवाल, देवेन्द्र शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, सुनील पंडित सभासद नगर पालिका, सुनीता मिश्रा, अनु विमल, डॉ. प्रतिभा भारद्वाज, ठा. राजेश गुड्डू, ओमप्रकाश, सौरभ, अभिनय, महेंद्रपाल, मुकेश, भवतेंद्र, अनुराग एवं प्रदीप तथा समस्त आचार्य एवं आचार्या बहनें इत्यादि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस मनाया धूमधाम से
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email